कैराना
गांव झाडखेडी में सैनी समाज के स्वागत समारोह में भाग लेने पहुंचे सपा के केबिनेट मंत्री प्रमाणिक बीज।
गांव झाड खेडी में शनिवार को सैनी समाज के स्वागत समारोह में भाग लेने पहुचे कैबिनेट प्रमाणिक मंत्री साहब सिंह सैनी का सतीश सैनी के नेतृत्व में सेंकडों सैनी समाज के लोगों ने जोर दार स्वागत किया।स्वागत समारोह में वर्तमान मंत्री ने सैनी समाज को एकजुट होकर एक अच्छे नेता चुन्ने को कहा उन्होनें अपने सम्बोधन में भाजपा व बसपा पर जमकर कटाक्ष किये वहीं उन्होंने पूर्व बसपा सरकार के कार्यकाल में हुए किसानों के उत्पीडन किया गया किसानों को गन्ने की कीमत घटाकर उनके खुन पसीने की कमाई को मिटटी में मिलाया है, लेकिन सपा सरकार ने किसानों के हित में कार्य कर ने का काम किया है और गन्ने का रेट बढाकर हरियाणा राज्य के किसानों को भी उ0 प्र0 में गन्ना लाने पर मजबूर होना पडा।वहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर भी मन्दिर मस्जिद को ढाल बनाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकनी वाली पार्टी बताया।सपा सरकार ही एक एसी पार्टी जो गराीबों के हितों के लिये कार्य करने में यकीन रखती है तथा सभी धर्मो के लोगों साथ लेकर चलने में यकीन रख्ती है। उन्होने प्रशासनिक अधिकारियों को भी चैतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह किसी भी प्रकार रिशवत आदि लेते हैं तो किसी भी सूरत पर उन्हें बखशा नही जाएगा।
उन्होने आगे कहा कि बसपा सरका में प्रदेश की हालत बद से बदतर हो गयी थी और गुंडा राज चलरहा था हर तरफ लूट, डकैती तथा चोरों का आतंक था।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कैराना अयूब जंग,नरेश सैनी,इरशाद चौ0, सतीश सैनी,अकरम चौहान,आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया।प्रग्राम की अध्यक्षता सुखबीर ने की ।
गांव झाडखेडी में सैनी समाज के स्वागत समारोह में भाग लेने पहुंचे सपा के केबिनेट मंत्री प्रमाणिक बीज।
गांव झाड खेडी में शनिवार को सैनी समाज के स्वागत समारोह में भाग लेने पहुचे कैबिनेट प्रमाणिक मंत्री साहब सिंह सैनी का सतीश सैनी के नेतृत्व में सेंकडों सैनी समाज के लोगों ने जोर दार स्वागत किया।स्वागत समारोह में वर्तमान मंत्री ने सैनी समाज को एकजुट होकर एक अच्छे नेता चुन्ने को कहा उन्होनें अपने सम्बोधन में भाजपा व बसपा पर जमकर कटाक्ष किये वहीं उन्होंने पूर्व बसपा सरकार के कार्यकाल में हुए किसानों के उत्पीडन किया गया किसानों को गन्ने की कीमत घटाकर उनके खुन पसीने की कमाई को मिटटी में मिलाया है, लेकिन सपा सरकार ने किसानों के हित में कार्य कर ने का काम किया है और गन्ने का रेट बढाकर हरियाणा राज्य के किसानों को भी उ0 प्र0 में गन्ना लाने पर मजबूर होना पडा।वहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर भी मन्दिर मस्जिद को ढाल बनाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकनी वाली पार्टी बताया।सपा सरकार ही एक एसी पार्टी जो गराीबों के हितों के लिये कार्य करने में यकीन रखती है तथा सभी धर्मो के लोगों साथ लेकर चलने में यकीन रख्ती है। उन्होने प्रशासनिक अधिकारियों को भी चैतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह किसी भी प्रकार रिशवत आदि लेते हैं तो किसी भी सूरत पर उन्हें बखशा नही जाएगा।
उन्होने आगे कहा कि बसपा सरका में प्रदेश की हालत बद से बदतर हो गयी थी और गुंडा राज चलरहा था हर तरफ लूट, डकैती तथा चोरों का आतंक था।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कैराना अयूब जंग,नरेश सैनी,इरशाद चौ0, सतीश सैनी,अकरम चौहान,आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया।प्रग्राम की अध्यक्षता सुखबीर ने की ।

No comments:
Post a Comment